12 लाख की नई नवेली कारे सिर्फ 2 लाख में, आख़िर बैंक इतनी सस्ती क्यों दे रहा कारे, क्या है असली मकसद
12 लाख की नई-नवेली कारें बैंक की नीलामी में सिर्फ 2–4 लाख में बिक रही हैं। जानें बैंक इतना सस्ता क्यों बेचता है और E-Auction कैसे काम करती है।
12 लाख की नई नवेली कारे सिर्फ 2 लाख में, आख़िर बैंक इतनी सस्ती क्यों दे रहा कारे, क्या है असली मकसद जबलपुर: कई लोग नई नई कार तो अपने घर ले आते है, लेकिन EMI न भर पाने के कारण उनका लोन समय पर नही चुका पाते है। ऐसी स्थिति मे बैंक या फाइनेंस कंपनी उनकी नई नवेली कार को जप्त कर लेते है, और फिर यही (यदि कार की कीमत 10-12 लाख है तो 2-4 लाख मे भी) यह गाड़ियां आपको मिल सकती है । इसी वजह से नीलामी मे 1 साल पुरानी कार भी बहुत ही कम कीमत कई बार 60-70 प्रतिशत से भी कम दामों पर भी मिल जाती है। आखिर कारे इतनी सस्ती क्यों? क्या है बैंक का असली मकसद? जब ग्राहक अपने वाहन का कर्ज नही चुका पाता, तो बैंक के पास दो रास्ते होते है: एक : लंबा केस चलाए या फिर दूसरा: किसी को वाहन बेचकर अपना पैसा वापस ले आये - चाहे वो पैसा कितना भी मिले (12 लाख की कार है तो - 2 लाख, 4 लाख, 8 लाख) जो ज्यादा पैसे देगा ये कार उसकी। बैंक का मैन मकसद होता है - केस बंद करना पैसा जल्दी से जल्दी निकालना कार को मार्केट मे फंसा न रहने देना (जितना लेट होगा कार की कीमत उतनी कम होती जाएगी) इसी वजह से अक्सर 12 लाख की गाड़ी starting bid सिर्फ 2-3 लाख रख दी जाती है । आज की 10 बड़ी MP खबरें - December 2025 । Top 10 MP News Today कौन सी कंपनी की कारे न…
About the author
Nishant Kumar is a digital news editor at MP News Media. He covers Madhya Pradesh news including weather updates, education, government alerts, and public interest stories.
2 comments
Anonymous
Jabalpur me sir
Anonymous
Apne jile me ya news batao gyi jagah par dekh skte hai aap