![]() | |
| ₹500 के नोट को बंद करने की खबर को RBI और PIB Fact Check ने अफवाह बताया |
सोशल मीडिया और WhatsApp पर इन दोनों ₹500 के नोट को लेकर अफवाहें तेजी से फैल रही है। कहा जा रहा है कि सरकर जल्दी ही ₹500 की नोट को बंद करने वाली है, जिससे लोगों को फिर से नोटबंदी जैसी परेशानी झेलनी पड़ सकती है और कालाधन का पर्दाफास हो सकता है।
लेकिन सच्चाई कुछ और है।
RBI और सरकार ने इन दावो को पूरी तरह से गलत बताया है।
₹500 का नोट बंद होगा? जानिए पूरी सच्चाई
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) या केंद्र सरकार की ओर से ₹500 के नोट को बंद करने के लिए कोई भी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
₹500 का नोट पहली की तरह पूरी तरह वैध (Legal Tender) है और सम्पूर्ण देश भर में चल रहा है।
सरकार या RBI की वेबसाइट, प्रेस रिलीज या गजट में ऐसा कोई फैसला मौजूद नहीं है।
अफवाहें कैसे फैली?
दारसल हाल ही में यह जानकारी सामने ई थी कि:
- बैंको के ATM में
- ₹100 और ₹200 के नोटों की उपलब्धता
- बढ़ाने के निर्देश दिये थे
बस इसी बात को तोड़ - मरोड़कर सोशल मीडिया पर यह दावा फैलाया गया कि
₹500 का नोट हटाया जा रहा है,
जो कि पूरी तरह से गलत है।
RBI ने क्या कहा?
RBI ने साफ किया है कि,
- ATM में छोटे मूल्य के नोट उपलब्ध कराना
- लोगों को छुट्टे पैसे की सुविधा देने के लिए है
- इसका मतलब ₹500 के नोट को बंद करना बिलकुल नहीं है
₹500 का नोट चलन में रहेगा और इससे जुड़ा कोई बदलाव नहीं किया गया है।
PIB Fact Check ने भी बताया फर्जी खबर
A claim is being made in a social media post that the Government of India plans to ban ₹500 notes.#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 18, 2026
❌ This claim is #FAKE
✅ No such announcement has been made by the Central Government.
🔎 For authentic information related to financial policies and decisions,… pic.twitter.com/kOvEZ3BjVH
सरकार की अधिकारिक फैक्ट चेक एजेंसी PIB Fact Check पहले ही इस दावे को फर्जी (Fake News) करार दे चुकी है।
PIB के अनुसार:
- ₹500 के नोट को बंद करने की खबर पूरी तरह से गलत है, इसके प्रति आप लोग भ्रमित ना हो
- लोगों से अफवाहो पर भरोसा न करने की अपील की गई है
आम लोगों के लिए जरूरी सलाह
- सोशल मीडिया या फिर व्हाट्सएप फॉरवर्ड पर भरोसा ना करें
- किसी भी बड़ी खबर की पुष्टि
- RBI
- PIB
या सरकारी वेबसाइट से जरुर करें
₹500 का नोट पूरी तरह से वैध है घबराने की जरूरत नहीं है
निष्कर्ष
₹500 का नोट बंद होने की खबर सिर्फ अफवाह है।
न ही सरकर ने और न ही आरबीआई ने ऐसा कोई फैसला लिया है।
ATM में छोटे नोट बढ़ाने का उद्देश्य सिर्फ सुविधा देना है नोटबंदी नहीं।
