MP Board Exam 2026: एमपी बोर्ड हुआ सख्त, सामूहिक नकल पर पूरा परीक्षा केंद्र रद्द, नकल करने पर 3 साल की जेल

MP Board Exam 2026 को लेकर सख्त निर्देश जारी। सामूहिक नकल पर पूरा केंद्र रद्द होगा, मोबाइल-कैलकुलेटर बैन और 3 साल जेल का प्रावधान।
MP Board Exam 2026 nakal par jail aur exam center radd rules
MP Board द्वारा जारी 10वीं–12वीं परीक्षा 2026 की सख्त गाइडलाइन
भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश (MPBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 को लेकर कड़े दिशा निर्देश जारी कर दिए है।
बोर्ड ने साफ शब्दों में कहा है कि परीक्षा में नकल करते पाए जाने पर किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि किसी परीक्षा केंद्र पर सामूहिक नकल करते पाई जाती हैं पूरा परीक्षा केंद्र रद्द कर दिया जाएगा।

MP Board Exam 2026: क्या है नए सख्त नियम?

MP Board के अनुसार इस बार परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिए यह कड़े कदम उठाए गए हैं:
  • सामूहिक नकल की स्थिति में पूरे केंद्र की परीक्षा निरस्त कर दी जाएगी 
  • नकल करते पकड़े गए छात्र को तीन साल तक की जेल या ₹5000 तक का जुर्माना हो सकता है
  • नकल में मदद करने वाले व्यक्ति, अभिभावक या स्टाफ पर भी समान सजा लागू होगी
यह भी पढे: 

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर पूरी तरह प्रतिबंध

एमपी बोर्ड ने परीक्षा में निम्न डिवाइस को अनुचित माना है :
  • मोबाइल फोन 
  • स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस
  • कैलकुलेटर 
  • पेजर, कंप्यूटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस 
ड्राइंग विषय में ड्राइंग बॉक्स की अनुमति 
फिजिक्स में लॉगबुक और कुछ विषयों में स्टेंसिल मान्य

MP Board 10वीं - 12वीं की परीक्षा तिथि 2026

कक्षा 10वीं परीक्षा:
  • 13 फरवरी से 6 मार्च 2026 तक
कक्षा 12वीं की परीक्षा:
  • 10 फरवरी से 7 मार्च 2026 तक
परीक्षा समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक

प्रायोगिक (Practical) परीक्षाए कब होगी?

  • प्रैक्टिकल परीक्षाएं 20 से 31 मार्च 2026 के बीच होंगी
  • नियमित छात्र: अपने विद्यालय में
  • प्राइवेट छात्र: आवंटित विद्यालय में 

परीक्षा केंद्र पर कड़ी निगरानी की है व्यवस्था

MP Board ने परीक्षा केंदों पर निगरानी और सुरक्षा को काफी मजबूत किया है:
  • 20 छात्रों पर एक पर्यवेक्षक
  • 20 से 40 छात्रों पर 2 पर्यवेक्षक 
  • 40 से अधिक छात्रों पर हर 15 छात्रों पर 1 पर्यवेक्षक 
  • परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त निगरानी कर्मी और कैमरों द्वारा की जायेगी

परीक्षा से जुड़े अतिरिक्त महत्वपूर्ण नियम

  • उत्तर पुस्तिकायें परीक्षा समय से 5 मिनट पहले वितरित की जायेंगी
  • सुबह 8:15 से 8:30 बजे तक केवल प्रश्न पत्र पढ़ने का समय रहेगा
  • परीक्षा शुरू होने के दो घंटे बाद ही उत्तर पुस्तिका जमा की जायेगी
  • अंतिम पांच मिनट पहले वार्निंग बेल भी बजेगा

प्रदेश में कितने छात्र और परीक्षा केंद्र?

  • कुल परीक्षा केंद्र: 3,856
  • भोपाल: 104 परीक्षा केंद्र 
  • कुल परीक्षार्थी: 16 लाख से अधिक
यह भी पढे: 
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने स्पष्ट कहा है कि:

नकल एक गंभीर अपराध है।
दोषी पाए जाने पर न केवल सजा मिलेगी बल्कि भविष्य में सरकारी नौकरी से भी वंचित किया जा सकता है।

About the author

Nishant Kumar
Nishant Kumar is a digital news editor at MP News Media. He covers Madhya Pradesh news including weather updates, education, government alerts, and public interest stories.

Post a Comment