31 दिसंबर से MP के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश छुट्टियों के बाद 5 जनवरी से शुरू होगी प्री-बोर्ड परीक्षाएं
MP के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा, 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक छुट्टियां रहेंगी। 5 जनवरी से MP Board प्री बोर्ड परीक्षा होगी।
31 दिसंबर से MP के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश छुट्टियों के बाद 5 जनवरी से शुरू होगी प्री-बोर्ड परीक्षाएं भोपाल. मध्यप्रदेश में शीत लहर और ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए स्कूलों में 31 दिसंबर 2025 से शीतकालीन अवकाश जल्द ही लागू होने जा रहा है। यह अवकाश 4 जनवरी 2026 तक रहेगा। ऐसी समय में छात्र अभिभावक और शिक्षक सभी स्कूल से जुड़े अगली कार्यक्रम को लेकर जानकारी इकट्ठी कर रहे है, क्योंकि जारी छुट्टियों के तुरंत बाद प्री बोर्ड परीक्षाओ का दौर भी शुरू हो जायेगा। किन स्कूलों में लागू होगा शीतकालीन अवकाश? राज्य शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश से प्राप्त जानकारी के अनुसार शीतकालीन अवकाश一 सभी शासकीय विद्यालय और अशासकीय यानी प्राइवेट स्कूल में और राज्य सरकर से मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में लागू रहेगा। हालांकि, CBSE और अन्य बोर्ड से संबंधित सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को लेकर अंतिम निर्णय स्कूल के प्रबंधन विभाग द्वारा लिया जाएगा , इसलिए विद्यार्थीयों को अपने स्कूल से सूचना प्राप्त करने की सलाह दी गई है। शीतकालीन अवकाश की अवधि छुट्टी प्रारंभ तिथि: 31 दिसंबर 2025 छुट्टी समाप्त तिथि: 04 जनवरी 2026 स्कूल पुनः खुलने की तिथि: 05 जनवरी 2026 5 जनवरी से शुरू होगी MP Board की प्री-बोर्ड परीक्षाएं बच्चों की सर्दियों की…
About the author
Nishant Kumar is a digital news editor at MP News Media. He covers Madhya Pradesh news including weather updates, education, government alerts, and public interest stories.