MP Today Top 10 News: मध्यप्रदेश की आज की 10 बड़ी खबरे, एक नजर मे

MP Today Top 10 News: मध्यप्रदेश की 10 बड़ी खबरे। मौसम, शिक्षा, प्रशासन, सरकारी योजना, साइबर अलर्ट से जुड़ी ताजा अपडेट।
Ankit Kumar
MP Today Top 10 News latest updates from Madhya Pradesh
मध्यप्रदेश से जुड़ी आज की प्रमुख खबरों का संक्षिप्त अपडेट।
मध्यप्रदेश मे आज राजनीति, मौसम, शिक्षा रोजगार और विकास से जुड़ी कई अहम खबरें सामने आई है। विधानसभा सत्र से लेकर ठंड और कोहरे के अलर्ट तक, आज का दिन राज्य के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा। आइए जानते हैं प्रदेश की 10 बड़ी खबरें।

1. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ट्रांसफर की 160 करोड़ की राशि

समय: दोपहर 1:00 बजे

स्थान: वल्लभ भवन, भोपाल

मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित मंत्रलय में दिनांक 16 दिसंबर 2025 को डॉ. मोहन यादव की केबिनेट बैठक में संबल योजना के तहत 160 करोड़ रुपए की सहायता राशि हितग्राहियों के खातो में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की गई।

2. MP Weather Update Today: एमपी में कड़ाके की ठंड और छाया घना कोहरा

मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के कई जिलों में ठंड का असर तेज हो गया है सुबह के समय घना को कोहरा छाया रहा। जिससे रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ। यहां पढ़े 48 घंटों के मौसम का हाल

3. 22 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट

  • मौसम विभाग ने ग्वालियर, भिंड, मुरैना, सीढ़ी, रीवा, सतना, छतरपुर जिलों में अति घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 
  • साथ ही दतिया, मऊगंज, पन्ना, टीकमगढ़, निवाडी जिलों में भी घने कोहरे का अलर्ट है। 
  • इसके अलावा मैहर भोपाल विदिशा, शिवपुरी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, दमोह, सागर जिलों में हल्के से मध्यम कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।

4. MPPSC Exam Calendar 2026 का परीक्षा कैलेंडर जारी, उम्मीदवार है निराश इस फैसले से

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सत्र 2026 के परीक्षा कलैंडर जारी कर दिया गया है, लेकिन  एमपी पी एस सी से उम्मीदबार को भारी निराशा का सामना करना पड़ा है। इस कैलेंडर में मात्र 10 परीक्षाएं ही संभावित बताई गई है। राज्य सेवा परीक्षा 2025 की अटकी  मेंस के लिए अभी कोई विंडो नहीं रखी गई है। 

5. MP Teachers शिक्षकों का अब होगा पर्दाफाश, अब नही घूम पायेगे आवारा

मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बड़ी तैयारी की गई है, इसके द्वारा कोई भी अपरिचित व्यक्ति फर्जी शिक्षक बनकर स्कूल मे नही घुस पाएगा। यह नियम न की शिक्षक की असलियत दिखाएगा, बल्कि बच्चों की सुरक्षा भी रहेगी। 

इसके तहत जिन शिक्षक की भी क्लास होगी, उसके पहले उसका फोटो लगाना अनिवार्य होगा। इससे स्कूल के बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश रुक पाएगा। 

6. एमपी मे करोड़ों की साइबर ठगी का खुलासा

मध्यप्रदेश के बैतूल मे अवैध ऑनलाइन बैटिंग एप का भंडाफोड़, जहां फर्जी अकाउंट बनाकर डमी स्टॉक्स के जरिए करोड़ों की साइबर ठगी की जा रही थी। पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

यह मामला सामने तब आया जब एक मजदूर के बैंक अकाउंट से अचानक करोड़ों का लेन-देन हुआ। यह सिस्टम दुबई से संचालित किया जा रहा था इस मामले मे एक मोबाईल सिम बेचने वाले पर भी केस दर्ज हुआ है, वह व्यक्ति ग्राहक एक सिम निकालने बोलता तो वो दो बार बायोमेट्रिक लगवकार दो सिम निकाल एक सिम अपने पास रख लेता था, और वह सिम अपराधियों को 5 हजार रुपये मे बेच देता था। 

7. एमपी के करीब 5 हजार सरकारी स्कूल हो जायेगे बंद 

सत्र 2026-27 से प्रदेश के करीब 5 हजार से अधिक सरकारी स्कूल बंद होने की कगार पर है, इसका कारण है बच्चों की विद्यालय मे कमी। इन स्कूल के बाकी विद्यार्थियों को पास के स्कूल मे ट्रांसफर कर दिया जाएगा। 

दूसरा कारण भी सामने आया है, कि प्रदेश के 20 स्कूलो मे एक भी शिक्षक नही है। 

8. सरकारी बाबू ने माँगा 90 हजार रुपये की रिश्वत

राज्य सरकार की विवाह प्रोत्साहन योजना मे सरकार 2 लाख रुपये देती है। लेकिन रिश्वतखोर बाबू 90 हजार मांग रहा है। यह मामला सिवनी मालवा के सीपुर इलाके का है, जिसमे अंतर जातिय विवाह के लिए प्रोत्साहन राशि का लाभ दिलाने के लिए रिश्वत की मांग की गई। 

काम होने के पहले 20 हजार बाद मे 70 हजार देने होंगे। आवेदक जब पहली किस्त देने गया था तब लोकयुक्त ने बाबू को रंगे हाथ पकडा। 

9. MP Vyapam: व्यापम घोटाले मे बाद फैसला

इंदौर की सीबीआई अदालत ने व्यापम घोटाले से जुड़े पटवारी भर्ती परीक्षा 2008 मे फर्जी पाए 10 आरोपियों को 5-5 साल के कारावास की सजा सुनाई। साथ ही प्रत्येक पर 3 हजार का जुर्माना भी लगाया। 

यह मामला वर्ष 2008 का है जब इसी वर्ष मे आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा मे फर्जी प्रमाण पत्र और दस्तावेजों को लगाकर सरकारी नौकरी ले ली। 

10. MP के 3 जिलों के लिए 1782 करोड़ का पैकेज, अब होगी कायापलट 

अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला जिले की किस्मत बदले वाली है, 71 हजार 967 हेक्टेयर जमीन मे सिचाई की सुविधा, और 125 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा।  

तो ये थी आज की 10 बड़ी खबरे, अन्य खबरे पढ़े

1. MP Weather Forecast: अगले 48 घंटों मे ठंड और घने कुहरे का अलर्ट, अब कांप जायेगा एमपी

2. 12 लाख की नई नवेली कारे सिर्फ 2 लाख में, आख़िर बैंक इतनी सस्ती क्यों दे रहा कारे, क्या है असली मकसद

Getting Info...

إرسال تعليق

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.