Mp Weather Update Today । मध्यप्रदेश का आज का मौसम (3 December 2025)

आज के MP Weather Update मे जानिए भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और अन्य जिलों का आज का मौसम । IMD के ताजा पूर्वामान के अनुसार अगले 48 घंटों मे बदलाव।
Ankit Kumar

MP Weather Update Today । मध्यप्रदेश का मौसम । 3 December 2025
आज का मध्यप्रदेश मौसम अपडेट : IMD द्वारा जारी ताजा पूर्वामान 

मध्यप्रदेश के कई जिलों मे आज मौसम मे कई बदलाब देखने को मिले । सुबह - सुबह कई जिलों मे हल्की ठंड महसूस हुई , जबकि कुछ इलाकों मे बादल छाए रहे । मौसम विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट जारी किए है । 

यहाँ जानिए आपके जिले का मौसम कैसा रहेगा :

1) भोपाल

  • सुबह हल्की ठंड
  • अधिकतम तापमान: लगभग 25–26°C
  • आसमान मे आंशिक बादल छाए रहेगे 
  • शाम तक हल्की हवा की संभावना

2) इंदौर

  • सुबह धूप, दोपहर हल्का बादल
  • अधिकतम तापमान: 27°C
  • दिन में मौसम शुष्क

3) ग्वालियर

  • तापमान में गिरावट
  • न्यूनतम तापमान: 12°C
  • सुबह हल्की सर्द हवा

4) जबलपुर

  • सुबह हल्की धुंध
  • हवा में नमी
  • तापमान: 25°C के आसपास

5) रीवा – सतना

  • ठंडी हवा के साथ सुबह की शुरुआत
  • आसमान साफ
  • तापमान 23–25°C

IMD का पूर्वानुमान (अगले 48 घंटे)

✔ तापमान में धीरे-धीरे गिरावट

✔ कुछ जिलों में हल्की बादल

✔ ठंडी हवा तेज हो सकती है

✔ बारिश की कोई संभावना नहीं

Advice (सुझाव)

  • सुबह और रात मे बाहर निकलते समय हल्की जैकेट पहनें
  • बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाकर रखें
  • सुबह की धुंध में वाहन धीमी गति से चलाएँ

नोट:

यह जानकारी मौसम विभाग (IMD) की आधिकारिक वेबसाइट के आधार पर प्रकाशित की गई है।

Getting Info...

Post a Comment

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.