MP Weather Update Today - 6 December 2025 । मध्यप्रदेश का मौसम, IMD ने जारी किया अगले 24 घंटे का अलर्ट

MP Weather Update Today 6 December 2025 मध्यप्रदेश में ठंड तेज, कई जिलों में कोहरे और तापमान में गिरावट। IMD ने अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया।
Ankit Kumar
MP Weather Update Today । मध्यप्रदेश का मौसम । 6 December 2025
मध्यप्रदेश के आज के मौसम का पूर्वानुमान - 6 दिसंबर 2025
मध्यप्रदेश मे ठंड दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ती जा रही है, IMD यानि भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह कई जिलों मे तापमान मे बड़ी गिरावट देखने को मिली। प्रदेश के उत्तरी और मध्य जिलों मे शीतलहर जैसी स्थिति बनने लगी है, जबकि कुछ स्थानों पर घना कुहरा देखने को मिला।

आज का मौसम (6 दिसम्बर - सुबह का अपडेट)

IMD के ताजा रिपोर्ट के अनुसार सुबह सुबह यह तापमान दर्ज किया गया:

  • भोपाल: 12°C – 25°C
  • इंदौर: 11°C – 26°C
  • ग्वालियर: 8°C – 23°C
  • जबलपुर: 12°C – 24°C
  • रीवा: 9°C – 24°C
  • सागर: 11°C – 24°C
  • उज्जैन: 10°C – 25°C

ग्वालियर–चंबल और बुंदेलखंड क्षेत्र सबसे ज्यादा ठंड की चपेट में हैं।

अगले 24 घंटों का पूर्वानुमान (IMD Forecast)

IMD के अनुसार अगले 24 घंटों मे:

  • न्यूनतम तापमान: 2-3 डिग्री सेल्सियस और गिर सकता है 
  • राज्य के कई जिलों मे घना कोहरा और विजिबिलिटी कम रहने कि संभावना है 
  • उत्तर की ओर हवाये तेज और ठंडी चलेगी
  • चम्बल, भिंड, और रीवा belt मे cold wave जैसे स्थिति बन सकती है । 
  • कहीं कहीं हल्की धूप, फिर भी छाँव मे ठंड का अहसास 

कौन से जिलों मे सबसे ज्यादा ठंड?

  • ग्वालियर 
  • दतिया 
  • मुरैना 
  • भिंड 
  • रीवा
  • सतना 
  • श्योपुर 

इन इलाकों मे तापमान मे लगातार गिरावट आ रही है ।

IMD - मौसम विभाग की जनता को सलाह 

  • सुबह ठंडी हवा तेज चल सकती  है - इससे बचे 
  • बच्चों को फुल बाह के गर्म कपड़े पहनाए 
  • वाहन चलाते समय विजिबिलिटी कम होने पर वाहन धीमा चलाए 
  • Weather update समय पर देखते रहे 

आज धुंध और कोहरे की स्थिति 

भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और रीवा मे कई जगहों पर कहर छाया रहा। कई जगहों पर विजिबिलिटी 200-400 मीटर देखने को मिली। 

निष्कर्ष (Conclusion)

मध्यप्रदेश मे ठंड लगातार तेजी से बढ़ रही  है, IMD - मौसम विभाग ने आने वाले दिनों मे और गिरावट की संभावना जताई है । राज्य के है शहरों मे कोहरे का प्रकोप साथ ही शीतलहर का असर देखने को मिलेगा। 

Post a Comment