Mp Weather Update Today । मध्यप्रदेश का आज का मौसम (3 December 2025)
आज के MP Weather Update मे जानिए भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और अन्य जिलों का आज का मौसम । IMD के ताजा पूर्वामान के अनुसार अगले 48 घंटों मे बदलाव।
Mp Weather Update Today । मध्यप्रदेश का आज का मौसम (3 December 2025)
मध्यप्रदेश के कई जिलों मे आज मौसम मे कई बदलाब देखने को मिले । सुबह - सुबह कई जिलों मे हल्की ठंड महसूस हुई , जबकि कुछ इलाकों मे बादल छाए रहे । मौसम विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट जारी किए है । यहाँ जानिए आपके जिले का मौसम कैसा रहेगा : 1) भोपाल सुबह हल्की ठंड अधिकतम तापमान: लगभग 25–26°C आसमान मे आंशिक बादल छाए रहेगे शाम तक हल्की हवा की संभावना 2) इंदौर सुबह धूप, दोपहर हल्का बादल अधिकतम तापमान: 27°C दिन में मौसम शुष्क 3) ग्वालियर तापमान में गिरावट न्यूनतम तापमान: 12°C सुबह हल्की सर्द हवा 4) जबलपुर सुबह हल्की धुंध हवा में नमी तापमान: 25°C के आसपास 5) रीवा – सतना ठंडी हवा के साथ सुबह की शुरुआत आसमान साफ तापमान 23–25°C IMD का पूर्वानुमान (अगले 48 घंटे) ✔ तापमान में धीरे-धीरे गिरावट ✔ कुछ जिलों में हल्की बादल ✔ ठंडी हवा तेज हो सकती है ✔ बारिश की कोई संभावना नहीं Advice (सुझाव) सुबह और रात मे बाहर निकलते समय हल्की जैकेट पहनें बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाकर रखें सुबह की धुंध में वाहन धीमी गति से चलाएँ नोट: यह जानकारी मौसम विभाग (IMD) की आधिकारिक वेबसाइट के आधार पर प्रकाशित की गई है।
About the author
Nishant Kumar is a digital news editor at MP News Media. He covers Madhya Pradesh news including weather updates, education, government alerts, and public interest stories.