₹500 के नोट पर बड़ा सच: क्या बंद होने जा रहा है 500 का नोट? RBI और PIB ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

₹500 का नोट बंद होने की खबर फर्जी है। RBI और PIB Fact Check ने साफ किया—500 का नोट पूरी तरह वैध है, अफवाहों से बचें।
₹500 के नोट पर बड़ा सच: क्या बंद होने जा रहा है 500 का नोट? RBI और PIB ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
सोशल मीडिया और WhatsApp पर इन दोनों ₹500 के नोट को लेकर अफवाहें तेजी से फैल रही है। कहा जा रहा है कि सरकर जल्दी ही ₹500 की नोट को बंद करने वाली है, जिससे लोगों को फिर से नोटबंदी जैसी परेशानी झेलनी पड़ सकती है और कालाधन का पर्दाफास हो सकता है। लेकिन सच्चाई कुछ और है। RBI और सरकार ने इन दावो को पूरी तरह से गलत बताया है। ₹500 का नोट बंद होगा? जानिए पूरी सच्चाई  भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) या केंद्र सरकार की ओर से ₹500 के नोट को बंद करने के लिए कोई भी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। ₹500 का नोट पहली की तरह पूरी तरह वैध (Legal Tender) है और सम्पूर्ण देश भर में चल रहा है। सरकार या RBI की वेबसाइट, प्रेस रिलीज या गजट में ऐसा कोई फैसला मौजूद नहीं है। अफवाहें कैसे फैली? दारसल हाल ही में यह जानकारी सामने ई थी कि: बैंको के ATM में ₹100 और ₹200 के नोटों की उपलब्धता बढ़ाने के निर्देश दिये थे बस इसी बात को तोड़ - मरोड़कर सोशल मीडिया पर यह दावा फैलाया गया कि  ₹500 का नोट हटाया जा रहा है, जो कि पूरी तरह से गलत है। यह भी पढे: 10वीं-12वीं की परीक्षा तारीखें बदलीं, हिंदी पेपर मार्च में; नया टाइमटेबल जारी RBI ने क्या कहा? RBI न…

About the author

Nishant Kumar is a digital news editor at MP News Media. He covers Madhya Pradesh news including weather updates, education, government alerts, and public interest stories.

Post a Comment