![]() | |
| (प्रतीकात्मक तस्वीर) |
देशभर के अभिभावकों के लिए आधार कार्ड से संबंधित बड़ी खबर सामने आई है।
UIDAI ने बाल आधार कार्ड को लेकर महत्वपूर्ण फैसला लिया है।
क्या होता है बाल आधार कार्ड?
बाल आधार कार्ड 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए जारी किया जाता है। इसमें बच्चे की फोटो और माता या पिता का आधार कार्ड नंबर होता है। बच्चे की उम्र कम होने के कारण बायोमेट्रिक जानकारी (फिंगरप्रिंट और आंखों की स्कैनिंग) नहीं की जाती।
आधार अपडेट क्यों जरूरी है?
UIDAI के मुताबिक:
- बच्चे की उम्र 5 साल पूरी होने पर पहला बायोमेट्रिक अपडेट जरूरी है
- 15 साल की उम्र में दोबारा अपडेट भी अनिवार्य हैं
अगर समय रहते अपडेट नहीं किया गया तो आगे चलकर स्कूल, स्कॉलरशिप और सरकारी योजनाओं में दिक्कत आ सकती है।
अब अपडेट पूरी तरह मुफ्त
UIDAI ने साफ किया है कि:
- यदि बच्चे की उम्र 5 से 7 साल के बीच है तो बच्चों का पहला बायोमेट्रिक अपडेट बिलकुल निःशुल्क किया जाएगा
- इसके लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा
- किसी एजेंट या निजी व्यक्ति को पैसे देना भी जरूरी नहीं है
यह फैसला उन शिकायतों के बाद लिया गया है, जिन में अभिभावकों से अतिरिक्त पैसे वसूली जा रही थे।
बाल आधार अपडेट कराने की आसान प्रक्रिया
अभिभावक नीचे दिए स्टेप फॉलो करे:
- अपनी नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाएं
- बच्चे को साथ लेकर केंद्र पर जाएं
- बच्चे के फिंगरप्रिंट, आईरिस और फोटो अपडेट कराएं
- माता या पिता का आधार वेरिफाई किया जाएगा
- अपडेट स्लिप (Acknowledgement) मिलेगी
- कुछ दिनों में अपडेटेड आधार जारी कर दिया जाएगा
कौन-से दस्तावेज जरूरी होंगे?
- बच्चे का मौजूदा आधार कार्ड
- माता या पिता का आधार कार्ड
- बच्चे की उपस्थिति अनिवार्य
अभिभावकों के लिए UIDAI की सलाह
UIDAI ने कहा है कि:
- केवल सरकारी या अधिकृत आधार केंद्र पर ही अपडेट कराएं
- किसी भी एजेंट को पैसे बिलकुल न दे
- अपडेट स्टेटस ऑनलाइन जरुर चेक करते रहे
MP News Media क्या कहता है?
MP News Media के अनुसार, बाल आधार को मुफ्त में अपडेट करने का फैसला डिजिटल पहचान को मजबूत करेगा। इससे बच्चों को भविष्य में शिक्षा और सरकारी योजनाओं का लाभ बिना रूकावट मिल सकेगा।
