BPL Card Update: किसान निधि या 1 हेक्टेयर से अधिक भूमि वालों को नहीं मिलेगा BPL कार्ड, आवेदन पर सिस्टम देगा चेतावनी
मध्यप्रदेश में BPL कार्ड नियम सख्त, किसान निधि या 1 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन वालों को नहीं मिलेगा BPL कार्ड, आवेदन पर सिस्टम अलर्ट।
BPL Card Update: किसान निधि या 1 हेक्टेयर से अधिक भूमि वालों को नहीं मिलेगा BPL कार्ड, आवेदन पर सिस्टम देगा चेतावनी भोपाल । प्रदेश में BPL (Below Poverty Line) कार्ड को लेकर प्रशासन ने कड़ा नियम अपनाया है। यादी कोई व्यक्ति किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहा है ठीक है और उसके नाम पर एक हैकटेयर से अधिक कृषि भूमि नाम पर है, तो उसका बीपीएल कार्ड आवेदन अमान्य हो सकता है। सरकार ने आवेदनकर्ता की पात्रता को जांचने के लिए ऑनलाइन सिस्टम को और मजबूत कर दिया है, जिससे अपात्र लोग योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगे। आवेदन करते ही मिलेगा सिस्टम अलर्ट खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अनुसार, अब बीपीएल कार्ड के लिए जैसे ही ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा, वैसे ही कंप्यूटर सिस्टम आवेदक का डाटा अन्य सरकारी पोर्टलो से मैच करेेगा। यदि आवेदक के नाम पर一 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त आ रही है अभी तक के नाम पर एक हैकटेयर से अधिक कृषि भूमि दर्ज है वार्षिक आय या संपत्ति निर्धारित सीमा से अधिक पाई जाती है तो आवेदन स्क्रीन पर चेतावनी का मैसेज (Warning Message) दिखाई देगा। किसान निधि लाभार्थियों पर विशेष नजर सरकर ने स्पष्ट किया है की जो परिवार आर्थिक रूप से मजबूत है और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का लाभ ले रहे है उन्हें बीपीएल की श्रे…
About the author
Nishant Kumar is a digital news editor at MP News Media. He covers Madhya Pradesh news including weather updates, education, government alerts, and public interest stories.