सरकार ने आवेदनकर्ता की पात्रता को जांचने के लिए ऑनलाइन सिस्टम को और मजबूत कर दिया है, जिससे अपात्र लोग योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगे।
आवेदन करते ही मिलेगा सिस्टम अलर्ट
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अनुसार, अब बीपीएल कार्ड के लिए जैसे ही ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा, वैसे ही कंप्यूटर सिस्टम आवेदक का डाटा अन्य सरकारी पोर्टलो से मैच करेेगा।
यदि आवेदक के नाम पर一
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त आ रही है
- अभी तक के नाम पर एक हैकटेयर से अधिक कृषि भूमि दर्ज है
- वार्षिक आय या संपत्ति निर्धारित सीमा से अधिक पाई जाती है
तो आवेदन स्क्रीन पर चेतावनी का मैसेज (Warning Message) दिखाई देगा।
किसान निधि लाभार्थियों पर विशेष नजर
सरकर ने स्पष्ट किया है की जो परिवार आर्थिक रूप से मजबूत है और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का लाभ ले रहे है उन्हें बीपीएल की श्रेणी में रखना नियमों का उल्लंघन होगा।
इसी वजह से अब किसान निधि डाटाबेस को बीपीएल कार्ड से लिंक कर दिया गया है।
यह भी पढे: विद्यार्थियों को साइकिल, किताबें और छात्रवृत्ति कब मिलेगी? स्कूल शिक्षा मंत्री ने दी बड़ी अपडेट
BPL कार्ड की पात्रता क्या है?
बीपीएल कार्ड उन्हीं परिवारों को दिया जता है जो一
- गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं
- जिनकी वर्षिक आय बहुत कम होती है
- जिनके पास अधिक कृषि भूमि या स्थाई आय का साधन नहीं होता है
सरकार का उद्देश्य है कि वास्तविक जरूरतमंदो को ही राशन और सरकारी सुविधाएं पहुंचे।
गलत जानकारी देने पर हो सकती है कार्रवाई
यादी कोई व्यक्ति जनबुझकर गलत जानकारी डेकर बीपीएल कार्ड बनवाने का प्रयास कर्ता है तो उसके खिलाफ一
- कार्ड निरस्त किया जा सकता है
- राशन व अन्य लाभ रोके जा सकते हैं
- जरुर पढ़ने पर कानूनी कार्यवाई भी की जा सकती है
प्रशासन का संदेश
प्रशासन ने आम नगरीकों से अपील की है की बीपीएल कार्ड के लिए आवेदन करते समय सही और सत्य जानकारी ही दे। यह सख्ती इसलिए की जा रही है ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ सही लोगों तक पहुंचे।
