Jabalpur Lokayukta Action: धान भुगतान में रिश्वत लेते प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार, ₹1800 लेते रंगे हाथ पकड़े गए

सिवनी में धान भुगतान के बदले रिश्वत लेते खरीदी प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार। जबलपुर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई।
Jabalpur Lokayukta Action: धान भुगतान में रिश्वत लेते प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार, ₹1800 लेते रंगे हाथ पकड़े गए
मध्य प्रदेश राज्य के शिवनी जिले में धान खरीदी से जुड़े एक मामले में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। किसान से भुगतान का चलन देने की बदली रिशवत मांगने पर खरीदी प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर को रंगे हाथ पकड़ा गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।  पूरी खबर  जबलपुर-सिवनी। धान खरीदी के मामले में एक और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। जबलपुर लोकायुक्त टीम ने शिवनी जिले के समनापुर धान खरीदी केंद्र पर करवाई करते हुऎ खरीदी प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर को रिश्वत लेटे हुऎ पकड़ा है। लोकायुक्त से मिली जानकारी के अनुसार, किसान दुर्गेश चंद्रवंशी ने समनापुर केंद्र पर अपनी धान की तुलाई कराई थी। तुलाई के बाद भुगतान के लिए जरूरी चालान देने के एवज में केंद्र प्रभारी द्वारा किसान से रिश्वत की मांग की जा रही थी। यह भी पढे:  एमपी बोर्ड हुआ सख्त, सामूहिक नकल पर पूरा परीक्षा केंद्र रद्द, नकल करने पर 3 साल की जेल ₹1800 की रिश्वत की मांग, किसान ने की शिकायत पीड़ित किसान ने रिश्वत से परेशान होकर जबलपुर लोकायुक्त कार्यलय में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत की वेरीफिकेशन के …

About the author

Nishant Kumar is a digital news editor at MP News Media. He covers Madhya Pradesh news including weather updates, education, government alerts, and public interest stories.

Post a Comment