MP Anganwadi Bharti: प्रदेश में 4767 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका पदों पर भर्ती, योग्यता सिर्फ 12 वीं पास
MP Anganwadi Bharti 2026: मध्यप्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के 4767 पदों पर भर्ती, 31 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू।
MP Anganwadi Bharti: प्रदेश में 4767 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका पदों पर भर्ती, योग्यता सिर्फ 12 वीं पास भोपाल. मध्यप्रदेश में आंगनबड़ी केंद्र से जुड़ी महिलाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राज्य के अलग-अलग जिलों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के कुल 4767 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। विभाग का कहना है कि यह भर्ती साल 2025 में पूर्ण हो चुकी भर्ती के दूसरे चरण के तहत की जा रही है। इस भर्ती में आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 से लेकर 10 जनवरी 2026 तक चलेगी। यह भी पढे: 31 दिसंबर से MP के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश छुट्टियों के बाद 5 जनवरी से शुरू होगी प्री-बोर्ड परीक्षाएं कितने पदों पर होगी नियुक्ति जानकारी के अनुसार प्रदेशभर में一 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता: 1573 पद आंगनवाड़ी सहायिका: 3194 पद इस तरह से कुल 4767 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। उपलब्ध नोटिस के आधार पर वर्तमान में रिक्त पदों के साथ-साथ आने वाले महीनों में संभावित रिक्तियों भी शामिल की गई है। कौन कर सकता हैं आवेदन भर्ती के लिए निर्धारित शर्तों के अनुसार一 आवेदन करने वाली युवती का संबंधित ग्राम या नगरीय वार्ड की स्थाई निवासी होना अनिवार्य है आवेदिका …
About the author
Nishant Kumar is a digital news editor at MP News Media. He covers Madhya Pradesh news including weather updates, education, government alerts, and public interest stories.