![]() | |
| एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा 2026 का संशोधित टाइमटेबल |
क्या बदला है परीक्षा शेड्यूल में?
बोर्ड द्वारा जारी पुराने परीक्षा कार्यक्रम संशोधन किया गया है, नए कार्यक्रम के अनुसार कुछ मुख्य विषयों की परीक्षाएं अब फरवरी मैं की जगह मार्च 2026 के महीने में संपन्न कराई जाएगी।
10वीं बोर्ड (High School)
हिंदी:
- पहले - फरवरी 2026
- अब - 6 मार्च 2026
12वीं बोर्ड (Higher Secondary)
हिंदी:
- अब - 7 मार्च 2026
उर्दू और मराठी:
- अब - 6 मार्च 2026
बाकी विषयों की परीक्षा की तारीखों में कोई भी नया बदलाव नहीं किया गया है बाकी की परीक्षाएं पुराने परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार ही संपन्न होगी।
परीक्षा का समय रहेगा वही
एमपी बोर्ड ने साफ कहा है कि:
- सभी परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होंगी
- परीक्षा एक ही पाली में आयोजित की जायेगी
- समय में कोई भी नया बदलाव नहीं किया गया है
स्कूलों को दिए गए है निर्देश
शिक्षा बोर्ड ने स्कूल प्रबंधन को निर्देश जारी किए हैं कि:
- यह नया संशोधित टाइम टेबल छात्रों और उनके अभिभावकों तक जरुर पहुंचाया जाए
- नोटिस बोर्ड पर नई डेट् सीट जरुर से चस्पा की जाए
- किसी भी तरह की अफवाह फैलने से बचाया जाए
कहां देखे ऑफिसियल टाइम टेबल?
छात्र अपना रिवाइज्ड टाइम टेबल PDF केवल एमपी बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट से ही देखें: www.mpbse.nic.in
छात्रों के लिए जरूरी सलाह
- पुराने टाइम टेबल के आधार पर तैयारी ना करें
- हिंदी उर्दू और मराठी विषय की नई तारीख जरुर से नोट कर ले
- परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचना अनिवार्य है
MP News Media क्या कहता है?
MP News Media की अनुसार, मध्य प्रदेश बोर्ड का यह फैसला छात्रों को तैयारी के लिए अतिरिक्त समय देगा। परीक्षा तिथियों में बदलाव से किसी विषय पर दबाव नहीं पड़ेगा। बस शर्त ये है कि छात्र नया शेड्यूल के आधार पर अपनी पढ़ाई की योजना बनाएं।
