31 जनवरी के बाद बंद हो सकता है फ्री गेहूं-चावल, राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर

31 जनवरी तक राशन कार्ड e-KYC कराना अनिवार्य। नहीं कराया तो मुफ्त गेहूं-चावल बंद हो सकता है और नाम राशन सूची से कट सकता है।
31 जनवरी के बाद बंद हो सकता है फ्री गेहूं-चावल, राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर
नई दिल्ली, Ration Card e-KYC Update: देश भर के राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर है। केंद्र सरकर और खाद्य विभाग ने साफ कह दिया है कि मुफ्त गेहूं, चावल का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड में शामिल सभी सदस्यों की e-KYC करना अनिवार्य है। निर्धारित समय सीमा के अंदर यह प्रक्रिया पूरी नहीं कराने पर लाभर्थियों का नाम सूची से हटाया जा सकता है और फ्री राशन मिलना बंद हो सकता है। सरकार यह फैसला सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) को पारदर्शी बनाने और फर्जी लाभार्थियों को हटाने की उद्देश्य से लिया गया है। 31 जनवरी तक पूरी करनी होगी e-KYC प्रक्रिया खाद्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, 31 जनवरी तक राशन कार्ड में दर्ज हर सदस्य का आधार वेरीफिकेशन जरूरी है। जिन परिवारों में किसी एक सदस्य की भी e-KYC नहीं होगी उनके हिस्से का राशन रोक दिया जाएगा। सरकर पहले ही कई राज्यों में इस नियम को लागू कर चुकी है अब और इसे सख्ती से लागू किया जा रहा है। यह भी पढे: एमपी के किसानों को बड़ी राहत! गेहूं के दाम 2700 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने के संकेत, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान e-KYC नहीं कराई तो क्या होगा? यादि निर्धारित समय सीम…

About the author

Nishant Kumar is a digital news editor at MP News Media. He covers Madhya Pradesh news including weather updates, education, government alerts, and public interest stories.

Post a Comment