SBI IMPS Rules Change: अब IMPS से पैसे भेजना पड़ेगा महंगा, 15 फरवरी से लागू होंगे नए चार्ज
SBI ने IMPS नियम बदले। 15 फरवरी 2026 से ₹25,000 से ज्यादा ऑनलाइन IMPS ट्रांजैक्शन पर चार्ज लगेगा। नया चार्ज सिस्टम यहां जानें।
SBI IMPS Rules Change: अब IMPS से पैसे भेजना पड़ेगा महंगा, 15 फरवरी से लागू होंगे नए चार्ज
देश की सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI) ने IMPS ट्रांजैक्शन को लेकर बड़ा बदलाव किया है। अब से एक तय रकम से ज्यादा पैसे भेजने पर एसबीआई के ग्राहकों को शुल्क देना होगा। यह नया नियम 15 फरवरी 2026 से लागू किया जाएगा। SBI ने IMPS चार्ज सिस्टम में किया बदलाब SBI की करोड़ों ग्रहों के लिए IMPS (Immediate Payment Service) से जुड़ी एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आई है। बैंक ने साफ कह दिया है कि अब से ऑनलाइन IMPS ट्रांसएक्शन पूरी तरह से मुफ्त नहीं रखा जाएगा। खासतौर पर बड़ी रकम ट्रांसफर करने वालों को अब अतिरिक्त शुल्क देना होगा। यह भी पढे: एमपी बोर्ड हुआ सख्त, सामूहिक नकल पर पूरा परीक्षा केंद्र रद्द, नकल करने पर 3 साल की जेल कब से लागू होंगे नए चार्ज? SBI के मुताबिक, 15 फरवरी 2026 से नया IMPS चार्ज सिस्टम लागू किया जाएगा। इसके बाद इंटरनेट बैंकिंग और Yono SBI से भी की जाने वाली कुछ आईएमपीएस ट्रांजेक्शन पर शुल्क लगेगा। पहले क्या सुविधा मिल रही थी? अब तक SBI ग्राहक: YONO ऐप या इंटरनेट बैंकिंग से ₹5 लाख तक IMPS बिना किसी शुल्क के कर पाते थे लेकिन अब यह सुविधा सीमित कर इसमें कुछ चार्ज लगाया जाएगा। ऑनलाइन …
About the author
Nishant Kumar is a digital news editor at MP News Media. He covers Madhya Pradesh news including weather updates, education, government alerts, and public interest stories.