आज की 10 बड़ी MP खबरें - 4 December 2025 । Top 10 MP News Today

आज की 10 बड़ी खबरे पढे। मौसम, शिक्षा, सरकारी अलर्ट, भर्ती, स्वास्थ्य और शहरों से जुड़ी मुख्य खबरे -4 December 2025 की टॉप न्यूज।
आज की 10 बड़ी खबरे । Top 10 MP News Today । 4 December 2025
आज की मध्यप्रदेश 10 बड़ी खबरों का सार - 4 December 2025
भारत के केंद्र यानि मध्यप्रदेश से आज कई महत्वपूर्ण अपडेट सामने आये है - शिक्षा, मौसम, सरकारी नोटिस, योजनाएं, और एमपी जॉब अप्लाई से जुड़ी बड़ी खबरे पूरे दिन चर्चा मे रही । देखिए कैसे एमपी मे ठंड बढ़ने के कारण स्कूल समय मे हुआ परिवर्तन समेत अन्य 10 अपडेट । 

1. MP Weather Report: कई जिलों मे आचानक तापमान मे गिरावट

IMD के अनुसार मध्यप्रदेश के उत्तरी और पश्चिमी इलाकों मे बर्फीली हवाओ से ठंड तेज होगी । अगले 48 घंटों मे कई जिलों मे कोल्ड वेव जैसे स्थिति बन सकती है । 
तारीख 5-6 दिसंबर 2025 से भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन समेत चम्बल मे शीतलहर की चेतावनी है, आज सुबह भी ठंडी हवा चली और तापमान मे गिरावट हुई , मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश का तापमान 8-12 डिग्री सेल्सियस रहेगा । 

2. प्रदेश के स्कूलों मे छुट्टियों को लेकर चर्चा तेज

कई जिलों मे ठंड बढ़ने के कारण स्कूल समय मे बदलाब किया जा रहा है , और कहा जा रहा है कि स्कूल, बच्चों को स्कूल द्वारा निश्चित गर्म कपड़ों को ही पहनने का दबाब न बनाए, बच्चे अपनी सुविधा अनुसार ठंड से सुरक्षित रहेगे। 
हालांकि शिक्षा विभाग ने अभी तक कोई ऑफिसियल नोटीफिकेसन जारी नही किया है । 

3. मध्यप्रदेश मे शिक्षकों का होगा ट्रांसफर, 3 साल की होगी पोस्टिंग 

एमपी टीचर को लेकर बड़ी खबर है , जिन स्कूलों मे बच्चे कम और शिक्षक ज्यादा है, वहाँ के शिक्षकों का ट्रांसफ़र दूसरे स्कूलों मे होगा , ट्रांसफर के बाद कम से कम 3 साल तक नही हटाया जाएगा । 
स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप ने विधानसभा मे एक सवाल के जबाब मे यह जानकारी दी है । 

4. भोपाल पुलिस हुई हाईटेक, अब नागरिक QR स्कैन करके सीधे कमिश्नर तक पहुचा सकेगे शिकायत

भोपाल पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है , अब मामूली आम नागरिक भी सीधे पुलिस कमिशनर के पास अपनी सभी समस्याए बात सकेगे । इसके लिए एक QR कोड सिस्टम लॉन्च किया गया है , यह सिस्टम सभी थानों की समस्याओ को जैसे - ट्राफिक की दिक्कते, सड़क, नाली, पानी जैसे सभी शिकायते दर्ज कर सकते है । 

5. MPPSC Vacancy 2025: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन ने खोली भर्ती 

मध्य प्रदेश मे MPPSC ने इंजीनियरिंग  वालों वालों के लिए 17 अलग अलग पदों के लिए भर्ती निकाली है जिनमे से प्रिन्सपल ग्रैड ii , डिप्टी डायरेक्टर और अससिस्टेंट डिप्टी डायरेक्टर के खाली पदों हेतु उमीदवार 1 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकेगे । 

6. झाबुआ मे 12 नई सड़कों को मंजूरी 25.74 करोड़ रुपये की लागत से होगा सड़क निर्माण कार्य 

कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया के प्रयास ने लोक निर्माण विभाग ने जिले मे 12 अलग लग नई सड़कों के निर्माण के लिए मंजूरी दे दी है । इन सड़कों की कुल लंबाई 70.08 किलोमीटर है , ये नई सड़के जिले के विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी । 

7. रेलवे मे नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 7.50 लाख रुपये 

रतलाम - जिला एवं सत्र न्यायालय रतलाम मध्य प्रदेश ने आरोपी मदनलाल बोरासी को 1 साल का कारावास की सजा सुनाई है , साथ ही 5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है आरोप है कि इसने स्वयं को रेलवे विभाग के शुक्ल साहब से अच्छी जान पहचान बताकर पक्की नौकरी लगवाने का झूठा वादा करता रहा । 2 साल से ज्यादा होने पर उमीदवारों ने मांगे पैसे, नहीं मिले तो की ठगी की शिकायत । 

8. MP SIR Form: मतदाता सूची मे नाम न जुडने पर नही मिलेगा राशन पानी 

प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिह राजपूत का कहना है की अभी गाव मे मतदाता सूची का काम चल रहा है, सभी से अनुरोध है कि मतदाता सूची मे नाम जुड़वा ले , नही तो आपका राशन पानी आधार कार्ड समेत अन्य सुविधाये बंद हो जाएगी । 

9. Bhopal Power Cut - 5 December 2025: भोपाल के इन इलाकों मे बंद रहेगी बिजली

भोपाल के कई हिस्सों मे 5 दिसंबर 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए एसबीआई कालोनी, चार इमली, दानिस हिल्स -4 व्यू, विद्यानगर जैसे इलाको मे मेन्टेनेन्स के कारण बिजली गुल रहेगी । 

10. किसानों ने लूटी यूरिया की बोरी जतारा मंडी मे खड़े थे ट्रक

टीकमगड़ जिले के जतारा मे गुरुवार को किसानों ने एक खड़े यूरिया ट्रक से किसानों ने खाद लूट ली , यह घटना कृषि उपज मंडी के पास हुई , जहां किसानों ने 40-50 बोरी यूरिया खाद लूट ली । 


तो ये थी आज की 10 बड़ी खबरे, ऐसे ही पल पल की खबर देखने के लिए अभी Mp News Media से जुड़े । 

व्हाट्सएप चैनल से जुड़े : यहाँ क्लिक करे 
गावं की गलियों से लेकर शहर की सड़कों तक ।

About the author

Nishant Kumar
Nishant Kumar is a digital news editor at MP News Media. He covers Madhya Pradesh news including weather updates, education, government alerts, and public interest stories.

Post a Comment