बच्चों का आधार कार्ड अब मुफ्त में अपडेट होगा, UIDAI ने शुरू की आसान प्रक्रिया

UIDAI ने बाल आधार कार्ड अपडेट को मुफ्त कर दिया है। जानें 5 साल बाद आधार अपडेट कराने की पूरी प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज।
बच्चों का आधार कार्ड अब मुफ्त में अपडेट होगा, UIDAI ने शुरू की आसान प्रक्रिया
देशभर के अभिभावकों के लिए आधार कार्ड से संबंधित बड़ी खबर सामने आई है। UIDAI ने बाल आधार कार्ड को लेकर महत्वपूर्ण फैसला लिया है। अब उम्र 5 साल की उम्र पूरी करने वाले बच्चों आधार कार्ड पूरी तरह मुफ्त में अपडेट होगा। क्या होता है बाल आधार कार्ड? बाल आधार कार्ड 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए जारी किया जाता है। इसमें बच्चे की फोटो और माता या पिता का आधार कार्ड नंबर होता है। बच्चे की उम्र कम होने के कारण बायोमेट्रिक जानकारी (फिंगरप्रिंट और आंखों की स्कैनिंग) नहीं की जाती। यह भी पढे: एमपी बोर्ड हुआ सख्त, सामूहिक नकल पर पूरा परीक्षा केंद्र रद्द, नकल करने पर 3 साल की जेल  आधार अपडेट क्यों जरूरी है? UIDAI के मुताबिक: बच्चे की उम्र 5 साल पूरी होने पर पहला बायोमेट्रिक अपडेट जरूरी है 15 साल की उम्र में दोबारा अपडेट भी अनिवार्य हैं अगर समय रहते अपडेट नहीं किया गया तो आगे चलकर स्कूल, स्कॉलरशिप और सरकारी योजनाओं में दिक्कत आ सकती है। अब अपडेट पूरी तरह मुफ्त UIDAI ने साफ किया है कि: यदि बच्चे की उम्र 5 से 7 साल के बीच है तो बच्चों का पहला बायोमेट्रिक अपडेट बिलकुल निःशुल्क किया जाएगा इसके लिए कोई भी शुल्क नहीं लिय…

About the author

Nishant Kumar is a digital news editor at MP News Media. He covers Madhya Pradesh news including weather updates, education, government alerts, and public interest stories.

Post a Comment