बरगी बांध की सुरक्षा पर गंभीर सवाल: वर्षों से जारी रिसाव बना चिंता का कारण, एजेंसियों ने जताई बड़ी अनहोनी की आशंका
बरगी बांध में कई साल से पानी का रिसाव जारी है। केंद्रीय एजेंसियों ने इसे गंभीर खतरा बताया और जल्द कार्रवाई की जरूरत बताई।
बरगी बांध की सुरक्षा पर गंभीर सवाल: वर्षों से जारी रिसाव बना चिंता का कारण, एजेंसियों ने जताई बड़ी अनहोनी की आशंका
जबलपुर। मध्य प्रदेश राज्य के जबलपुर जिले में स्थित बरगी बांध (रानी अवंतीबाई सागर परियोजना) को लेकर एक बार फिर गंभीर चिंता सामने आई है। इस बांध के अंदरूनी हिस्से में लंबे समय से हो रहे पानी के रिसाव को लेकर केंद्रिय स्तर की एजेंसीओ ने इसे संभावित खतरे का संकेत बताया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो यह स्थिति बहुत बड़ी समस्या का रूप ले सकती है। कई वर्षों से बना है रिसाव का दबाब, अब तक नहीं हुआ स्थाई समाधान जानकारी के अनुसार, बांध की स्पिलवे गैलरी क्षेत्र में वर्ष 2018 से लगातर पानी का रिसाब देखा जा रहा है। हैरानी की बात ये है की इतनी वर्षों बाद भी इसका कोई तकनीकी सामाधान अभी तक लागू नहीं हो सका। एक्सपर्ट्स का कहना है कि, लंबे समय तक इस तरह का रिसाव बने रहना बांध की संरचनात्मक मजबूती को कमजोर कर सकता है। यह भी पढे: आज से बदला ट्रेन टिकट बुकिंग सिस्टम, रेलवे ने किया दलालों का धंधा बंद पश्चिम मध्य रेलवे की सख्ती: टिकट जांच में 1 महीने में 13.61 करोड़ की वसूली, जबलपुर में सबसे ज्यादा मामले निगरानी और रखरखाव व्यवस्था पर उठे सवाल संयुक्त निरीक्षण टीम ने भी इस …
About the author
Nishant Kumar is a digital news editor at MP News Media. He covers Madhya Pradesh news including weather updates, education, government alerts, and public interest stories.