लाड़ली बहनों की सरकार से दो टूक गुहार, नहीं चाहिए हमे ₹1500 - कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाएं
बैतूल के गांव में महिलाओं की गुहार— लाड़ली बहना के पैसे नहीं, पहले साफ पानी चाहिए। 2000 आबादी पीने के पानी को तरसी।
लाड़ली बहनों की सरकार से दो टूक गुहार, नहीं चाहिए हमे ₹1500 - कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाएं बैतूल। मध्य प्रदेश की बैतूल जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सरकार की योजनाओं और जमीनी हकीकत की बीच का फर्क साफ कर दिया है। यहां एक गांव की महिलाओं ने साफ शब्दों में कहा है कि一 "हमें लाड़ली बहना योजना के पैसे नहीं चाहिए, हमें पीने के लिए साफ पानी चाहिए।" दरअसल यह मामला बैतूल जिले के बल्हेगांव (विकासखंड प्रभातपट्टन) का है जहां करीब 2000 लोगों से अधिक की आबादी आज भी पीने के पानी के लिए जूझ रही है। 1 लीटर पानी के लिए लाइन ग्रामीण महिलाओं के मुताबिक गांव में मिलने वाला पानी बहुत ही गंदा और बदबूदार है। हैंड पंप से निकलने वाला पानी भी पीने लायक नहीं है फिर भी मजबूरी में हमें भी गंदा मटमैला पानी पीना पड़ रहा है। महिलाओं का कहना है कि一 एक 1 लीटर पानी के लिए बहुत लंबी लाइन लगानी पड़ती है कई परिवारों में पेट दर्द, उल्टी दस्त जैसी गंभीर बीमारियां बढ़ रही हैं बच्चों और बुजुर्गों की हालत ज्यादा खराब हो रही है कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाएं पानी की समस्या से परेशान गांव की महिलाऐं मंगलवार को बैतूल जिले की कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंची और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने साफ कहा一 "सरकार हमे हर मा…
About the author
Nishant Kumar is a digital news editor at MP News Media. He covers Madhya Pradesh news including weather updates, education, government alerts, and public interest stories.