MP Weather Forecast: अगले 48 घंटों मे ठंड और घने कुहरे का अलर्ट, अब कांप जायेगा एमपी

MP Weather Forecast: अगले 24-48 घंटों मे मध्यप्रदेश के कई जिलों मे ठंड, कोहरा और शीतलहर का असर। मौसम विभाग की ताजा चेतावनी।
MP Weather Forecast: अगले 48 घंटों मे ठंड और घने कुहरे का अलर्ट, अब कांप जायेगा एमपी
मध्यप्रदेश. एमपी मे ठंड का लगातार तेजी पकड़ता जा रहा है। IMD (मौसम विभाग) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों मे घना कोहरा, शीतलहर और तापमान मे गिरावट देखने को मिल सकती है। खासतौर पर  लोगों को सुबह के साथ रात मे अधिक सतर्क रहने की जरूरत है।  इन जिलों मे ठंड और कोहरे का ज्यादा असर मौसम विभाग (IMD) के अनुसार उत्तर और मध्यप्रदेश के कई जिलों मे घने कोहरे की स्थिति बन सकती है। इन जिलों मे विजिबिलिटी कम होने की संभावना है: भोपाल  इंदौर  उज्जैन  ग्वालियर  सागर  रीवा  शहडोल  जबलपुर  छिंदवाड़ा  घने कोहरे के कारण सुबह सुबह सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है।  यह भी पढे: 12 लाख की नई नवेली कारे सिर्फ 2 लाख में, आख़िर बैंक इतनी सस्ती क्यों दे रहा कारे, क्या है असली मकसद Mp Weather Update Today । मध्यप्रदेश का आज का मौसम मध्यप्रदेश मौसम: अगले 48 घंटों का पूर्वानुमान (15-16 दिसम्बर 2025) तापमान मे गिरावट: अगले 48 घंटों मे न्यूनतम तापमान मे 2-3 डिग्री सेल्सियस और गिरावट आ सकती है। प्रदेश के 25 से अधिक शहरों मे पारा 10°C से नीचे रहेगा, जबकि ग्वालियर चम्बल संभाग के कुछ इलाकों मे यह 5°C के करीब पहुँच सक…

About the author

Nishant Kumar is a digital news editor at MP News Media. He covers Madhya Pradesh news including weather updates, education, government alerts, and public interest stories.

Post a Comment